जब मंच पर बंधी अमिताभ-जावेद की दोस्ती, फरहान के सवालों ने बढ़ाई हंसी

0
57
साभार : गूगल

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एपिसोड सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की वजह से खास रहा, इस दौरान पुराने दोस्तों, हंसी-मजाक और यादों से भरा रहा।

इस मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ मंच पर बैठे थे मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और सवाल पूछने की कमान संभाली थी उनके बेटे फरहान अख्तर ने। कार्यक्रम के आगाज होते ही मंच पर जब अमिताभ और जावेद अख्तर आमने-सामने बैठे, तो माहौल ही बदल गया।

दोनों की दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति अपनापन देखकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। फरहान ने बातचीत के दौरान जब उनसे कहा कि ‘अब जरा कुछ मजेदार सवाल हो जाएं’, तो बिग बी मुस्कुराए और बोले, ‘पूछिए फरहान, लेकिन ऐसा नहीं कि मुश्किल में डाल दें।’

साभार : गूगल

बातचीत के बीच फरहान अख्तर ने एक शरारती सवाल दागा- ‘बताइए, जावेद अंकल और अमिताभ अंकल में से कौन महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय थे?’ सवाल सुनते ही मंच पर ठहाकों की गूंज फैल गई।

अमिताभ बच्चन ने बिना पल गंवाए सीधे उंगली जावेद अख्तर की ओर कर दी। पूरा सेट तालियों और हंसी से गूंज उठा। जावेद ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘अरे ये भी कोई पूछने वाली बात है?’ जिस पर फरहान ने तुरंत हंसते हुए कहा, ‘देखिए, खुद ही इशारा कर रहे हैं!’

हंसी-मजाक के बीच जावेद और अमिताभ पुराने दिनों को याद करते हुए किस्से सुनाने लगे। उन्होंने एक पुराना वाकया साझा किया जब दोनों ने एक रात अचानक अपने पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार को सिर्फ बातें करने के लिए जगा दिया था।

बिग बी ने कहा, ‘हम दोनों के लिए वो रात कभी नहीं भूलने वाली थी। दिलीप साहब से मिलने का वो अनुभव हमारी जिंदगी का सबसे यादगार पल था।’

पूरा एपिसोड इस बात का प्रमाण था कि असली रिश्ते उम्र और वक्त से नहीं, बल्कि आपसी सम्मान से बनते हैं। जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी दोस्ती, फिल्मों के अनुभव और जीवन के मजेदार पलों को इतने सहज अंदाज में साझा किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।

शो के आखिरी में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम ने बिग बी के लिए एक सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन रखा। पूरे स्टूडियो में ‘हैप्पी बर्थडे अमिताभ सर’ की गूंज के बीच, जावेद और फरहान ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ये मंच, ये लोग और ये प्यार- यही मेरी असली कमाई है।’

ये भी पढ़े : ऋतिक और प्राइम वीडियो की साझेदारी, सीरीज ‘स्टॉर्म’ से होगी शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here