दुनिया में जब होता है नेतृत्व का संकट, तब भारत की ओर होती है आशा भरी निगाहें : सीएम योगी

0
51

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में डालीगंज बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा लखनऊ उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक और पौराणिक महानगर है.

लखनऊ ने दुनिया के सामने अपना एक स्थान बनाया है. लखनऊ को यह सौभाग्य प्राप्त है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सर्वाधिक समय तक देश की संसद में प्रतिनिधित्व करने का समय दिया है. लखनऊ की इस विरासत को पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने आगे बढ़ाने का काम किया.

वही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के समग्र विकास करके स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित  करने का कार्य किया. उन्होंने कहा आज भारत बदल रहा है, भारत के लिए दुनिया की धारणा बदली है, भारत ने दुनिया के सामने अपनी एक नई पहचान बनाई है.

दुनिया में कहीं भी नेतृत्व का संकट आता है तो विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देखता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सूडान के अंदर ऑपरेशन कावेरी के तहत हजारों भारतीयों की जान बचाई. रूस यूक्रेन युद्ध के समय भी भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.

जी 20 देशों का नेतृत्व प्राप्त होना भारत के सामर्थ्य और शक्ति का प्रतीक है. दुनिया मान रही है कि विश्व शांति सौहार्द और मानवता के कल्याण का मार्ग भारत से निकलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निकलेगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा करुणा काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 200 करोड़ों वैक्सीन की डोज , 100 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा,

35 करोड़ लोगों का जन धन योजना में बैंक खाता, 12 करोड़ शौचालय निर्माण, 8 करोड़ लोगों को जिला गैस योजना चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास यह सब भारत में हुआ है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं की एक झलक है. इंफ्रास्ट्रक्चर में हाईवे रेलवे एयरपोर्ट एम्स आईआईटी व ऐम्स जैसी संस्थाओं  का निर्माण हो रहा है.

यह नए भारत के सामर्थ्य को दुनिया के सामने रखता है. यह सब डबल इंजन की सरकार में हो रहा है. ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास और तेज होगा. उन्होंने कहा जब देश कितनी गति से बढ़ रहा है तो देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश चुपचाप नहीं बैठ सकता है.

ये भी पढ़ें : यूपी में सुरक्षा का वातावरण डबल इंजन की सरकार की देन : सीएम योगी

6 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे. तमंचा लेकर पार्टी विशेष के लोग व्यापारियों से वसूली करते थे बहन बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी.विकास कार्य चौपट थे गंदगी के ढेर थे, उत्तर प्रदेश का नौजवान पहचान के संकट से जूझ रहा था. पहले  जो व्यापारी गुंडा टैक्स देता था अब पीएम स्व निधि योजना से उसको सब्सिडी दी जा रही है.

लखनऊ के अंदर 80000 वेंडरों को पीएम  स्वनिधि योजना का लाभ मिला. निराश्रित महिलाओं, वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों को पेंशन की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1390 करोड़ की योजनाओं का कार्य लखनऊ में हो रहा है.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- सुषमा खर्कवाल  एक साधारण कार्यकर्ता है 36 वर्षों से लगातार पार्टी की सेवा कर रही हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि एक सामान्य कार्यकर्ता को महापौर की प्रत्याशी बनाया हमारे यहां एक छोटा सा कार्यकर्ता कभी भी किसी कुर्सी पर बैठ सकता है.

उन्होंने कहा 4 मई ऐतिहासिक मतों से सुषमा खर्कवाल को जिताए. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है गुंडे माफिया सब जेल के अंदर हैं. व्यापारी बिना भय के अपना व्यापार कर रहे हैं. लखनऊ में मेयर व पार्षद चुनकर ट्रिपल इंजन की सरकार से  विकास को और गति प्रदान करें.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री लखनऊ प्रभारी सुरेश खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन, नीरज बोरा, एमएलसी अवनीश सिंह, मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब व भाजपा नेता नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे .

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तर विधानसभा से सभी पार्षद प्रत्याशी, लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, आनंद द्विवेदी, शैलेंद्र शर्मा अटल, सौरभ बाल्मीकि, टिंकू सोनकर, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा और मंडल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here