करण जौहर के शो पर कंगना उन्हें नेपोटिजम का सरताज बता चुकी हैं। उन पर अक्सर इंडस्ट्री के इनसाइडर का सपोर्ट करने का आरोप लगता है। एक इंटरव्यू के दौरान करण ने इस टॉपिक पर फिर से बात की। उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए बोला कि उन्हें नेपोकिड कहने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।
करण जौहर से एक बातचीत के दौरान सवाल किया गया कि धर्मा टैलेंट एजेंसी में सिर्फ स्टार किड्स ही क्यों हैं। इस पर करण ने आलिया की तरफदारी की। करण बोले, ‘यह सच नहीं है। प्लीज आकर हमारा रोस्टर देखिए।
इसके बाद आलिया का जिक्र आया तो करण बोले, ‘आपने हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी, गंगूबाई देखी है? उसकी फिल्मोग्राफी देखिए। अगर अब भी आप उसे नेपो किड कहते हैं तो आप इस ग्रह के सबसे मूर्ख इंसान हैं और आपकी कोई भी मदद नहीं कर सकता।’
करण जौहर और आलिया भट्ट के बीच इमोशनल बॉन्ड है। करण आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। आलिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के डायरेक्टर करण जौहर थे। करण आलिया को अपना ‘गॉड चाइल्ड’ बोलते हैं। वहीं कॉफी विद करण के लास्ट सीजन में करण जौहर को ट्रोल किया गया था। लोगों को लगता है कि वह आलिया के लिए बायस्ड रहते हैं।
ये भी पढ़े : “हाउसफुल 5” का सफर, “लाल परी” के बाद अब “दिल-ए-नादान” ने मोहा मन