राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान क्या करेंगे डेब्यू?

0
359

दिव्य नौटियाल

भारत और इंग्लैंड के बीच में तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच में पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत की थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने हिसाब बराबर करते हुए इंग्लैंड को पराजित किया। अब सबकी नज़रें अगले टेस्ट पर है।

अगर देखा जाए तो इस सीरीज में विराट कोहली के न होने की वजह से भारत का मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। गिल ने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर खुद को साबित करने की कोशिश की थी जबकि अय्यर अब तक बल्ले से नाकाम रहे हैं।

इस टेस्ट के लिए अय्यर टीम से बाहर रखा गया है जबकि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है इसलिए उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वही विकेट कीपिंग में भी बदलाव किया जा सकता है।

टीम मैनेजमेंट से मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी के उभरते हुए सितारे ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

मैच से ठीक एक दिन पहले दोनों खिलाड़ियों ने नेट्स पर लंबा वक्त बिताया। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले सरफराज खान लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे थे लेकिन सब्र का फल उनको मिला और भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल कर लिया।

ये भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप : कौन है सचिन धास, जिसे अगला विराट कहा जा रहा है

अब अय्यर के बाहर होने और केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से प्लेईंग 11 में उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है। दूसरी तरफ उत्तराखंड के उभरते हुए बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी डेब्यू कर सकते हैं। ध्रुव जुरेल घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश से खेलते है।

अरसे बाद अब ये देखने को मिलेगा जब मध्य क्रम में रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे नए क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। ये तीनों बल्लेबाज चार से लेकर सात नंबर तक के बीच में बल्लेबाजी करेंगे। कुल मिलाकर भारत की नई टीम शक्तिशाली इंग्लैंड टीम का सामना करने को पूरी तरह से तैयार है।

दूसरे टेस्ट में मिली जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इस मैच में रोहित शर्मा पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, जिनका बल्ला पिछले दो टेस्ट में खामोश रहा है। नए खिलाड़ियों को साबित करने का भी एक सुनहरा मौका है। अब ये देखना होगा कि राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here