नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा : अफगान कोच

0
136

लखनऊ: विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली अफगानिस्तान टीम के कोच और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले कहा कि सेमीफाइनल में खेलने से पहले हमको शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा.

अफगानिस्तान टीम के कोच ने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ की विकेट और ओस को लेकर अभी पूरा अंदाजा नहीं है मगर जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने बाद में गेंदबाजी की उससे कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि यहां ओस का कोई बड़ा प्रभाव होगा ऐसे में जोनाथन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.

बताते चले कि नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप का आखिरी मैच होगा. इस मैदान में कुल पांच मैच खेले जाने थे जिनमें से चार मैच हो चुके हैं और यह अंतिम पांचवा मैच है.

जिससे पहले यहां आयोजित प्रेस वार्ता में अफगानिस्तान टीम के कोच ने कहा कि निश्चित तौर पर पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अजय जडेजा ने जिस तरह से उनकी टीम की मदद की है उससे हमारे प्लेयर्स का एक दिवसीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल की होड़ में अफगानिस्तान, नीदरलैंड से मिलेगी कड़ी चुनौती

अफगानी कोच ने कहा कि निश्चित तौर पर अजय जडेजा का भारतीय उपमहाद्वीप में शानदार अनुभव रहा है और वह बहुत सीनियर खिलाड़ी रहे हैं जिससे हमारी टीम को काफी मदद मिल रही है.

लखनऊ की पिच और शाम को गिरने वाली ओस को लेकर जोनाथन ने कहा कि निश्चित तौर पर पिच को लेकर अभी टिप्पणी नहीं की जा सकती मगर उसके बारे में यह कहा जा सकता है कि जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला तो ऐसा कहीं नहीं लगा कि उसका कोई असर उनकी गेंदबाजी पर पड़ा है.

इसलिए हम या मन कर चल रहे हैं कि निश्चित तौर पर बाद में गेंदबाजी करने से भी टीम पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. हमको बस गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा बाकी पिच और ओस के साथ हम सामंजस्य बिठा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here