विशाखापट्टनम टेस्ट में क्या सरफराज खान को मिलेगा मौका?

0
157
फाइल फोटो : साभार गूगल

एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल

भारत और इंग्लैंड के बीच में दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार झालनी पड़ी है।

हैदराबाद के विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि पहली पारी में भारत ने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर वापसी करने का बड़ा दबाव होगा। टीम इंडिया में विराट कोहली के नहीं होने से मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। वही जडेजा और केएल राहुल की चोट ने भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है।

माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अब ये देखना होगा कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतरती है या नहीं। टीम में कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल है।

रविंद्र जडेजा की जगह किस स्पिनर को शामिल किया जाता है ये भी एक बड़ा सवाल है? कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अंतिम में 11 में खेलना तय माना जा रहा है। वही बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो केएल राहुल के न होने से मध्य क्रम काफी कमजोर हो गया है।

ये भी पढ़ें : कुछ इस तरह लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पड़ी थी नींव

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलने के दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि टीम में रजत पाटीदार भी शामिल है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित शर्मा सरफराज खान या फिर रजत पाटीदार में से किसपर भरोसा जताते हैं।

वही शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर अब तक बल्ले से नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा विकल्प नहीं होने की वजह से शुभम गिल और श्रेयस अय्यर का खेलना भी लगभग तय है। कुल मिलाकर पहले टेस्ट में मिली हार से भारत को सबक लेना होगा और विशाखापट्टनम टेस्ट में बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here