लखनऊ। यूपी पुलिस ने जूडो महाकुम्भ प्रदेशीय प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य पदक के साथ सीनियर वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीती। इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज में देर रात तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद लखनऊ को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट परफॉर्मेन्स ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
लखनऊ के आकाश यादव को बेस्ट जूडोका अवार्ड
सीनियर महिला वर्ग में यूपी पुलिस की अंतिम यादव एवं सीनियर पुरुष वर्ग में लखनऊ के धर्मवीर को बेस्ट जूडोका अवार्ड मिला। इस प्रतियोगिता में लखनऊ ने मिनी में 1 रजत व 5 कांस्य, सब जूनियर में 1 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य, कैडेट में 1 रजत, जूनियर में 1 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य और सीनियर में 1 स्वर्ण, 1 रजत व 5 कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़ें : माधव कौशिक के नाबाद शतक से उत्तर प्रदेश मजबूत
समापन समारोह में अवनीश कुमार अवस्थी (मुख्यमंत्री के सलाहकार व इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन), धीरेन्द्र सचांन, (आईएएस, विशेष सचिव स्वास्थ्य) एवं सुधीर हलवासिया, (अध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार, जापानी कोच सोमा नगाऊ, पैरालंपिक पदक विजेता कपिल परमार, पैरालंपियन कोकिला व अन्य मौजूद रहे।