लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज जूनियर बालक स्टेट हाकी का विजेता

0
45

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज ने वाराणसी के लारपुर एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम पर खेली जा रही जूनियर बालक स्टेट हाकी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में मेजबान वाराणसी को रोमांचक मुकाबले में 5-1 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

खिताबी मुकाबले के पहले क्वार्टर में लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज की ओर से आकाश पाल ने खेल के 7वें मिनट में पहला गोल दागकर टीम को स्कोर 1-0 पहुंचा दिया। इसी क्रम में कालेज की ओर से त्रिलोकी ने 13वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।

मेजबान वाराणसी स्पोर्ट्स हॉस्टल को 5-1 गोल से दी मात

खेल के दूसरे हाफ में एक बार वाराणसी की टीम स्पोर्ट्स कालेज के सामने आक्रामक रूप में दिखायी दी मगर गोल दागने में सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में कालेज की ओर से राहुल राजभर ने मैदानी गोल दागा वहीं कालेज के आकाश पाल ने 26वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को स्कोर 4-0 पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें : खेल शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू होंगे रिफ्रेशर कोर्स : दीपक कुमार

तीसरे क्वार्टर में वाराणसी की टीम की लह बदली हुई नजर आयी। खेल के शुरूआती दौर में वाराणसी की ओर से 42वें मिनट में अजय ने गोल दागा और टीम का स्कोर 1-4 किया जो कि पर्याप्त नहीं रहा।

इसके बाद एक बार फिर कालेज की ओर से अजीत यादव ने मैदानी गोल दागकर टीम को स्कोर 3-1 गोल कर दिया  जो कि खेल के अंत तक बरकरार रहा। स्पोर्ट्स कालेज की लगातार शानदार जीत में कालेज के कोच धमेन्द्र सोनकर का महत्वपूर्ण योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here