लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लोयोला इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित “आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता” के प्रतिभागियों का सम्मान समारोह लोयोला इंटरनेशनल स्कूल, बादशाहनगर लखनऊ में आयोजित किया।
चित्रकला के विभिन्न वर्गो में मोहम्मद ऐतबान उन्नति राजवंशी ने पहले स्थान हासिल किए। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल व लोयोला इंटरनेशनल स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती शुभि कपूर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े : विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित की गई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता
ग्रुप ए – (6 वर्ष से 10 वर्ष) व ग्रुप बी में (11 वर्ष से 16 वर्ष) में पहले तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रथम तीन स्थान वाले प्रतिभागी:
वर्ग ए ( 6 से 10 वर्ष):-
- प्रथम : मोहम्मद ऐतबान
- द्वितीय : हर्षिता
- तृतीय : वान्या तिवारी
वर्ग बी ( 11 से 16 वर्ष):-
- प्रथम : उन्नति राजवंशी
- द्वितीय : अंशिका मिश्रा
- तृतीय : आदित्य सिंह
स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र से सम्मानित होने वाले प्रतिभागी
अदिति जायसवाल, आलिया सैफ, अलविया सैफ, अर्श सूर्यवंशी, दीपल सिंह, मारिया फातिमा, नुसयबाह इम्तियाज, प्रनीश वर्मा, रिशान अहमद, रुमा अहमद, सारा आलम, सृष्टि कश्यप, स्नेह पाल, नीति वर्मा, गुंजन, आयशा फातिमा, मरियम फातिमा।