जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

0
97

लालगंज रायबरेली।  डलमऊ में रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के सयुक्त तत्वाधान में  आयोजित हुई 9वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लालगंज के पदक विजेताओं को कस्बे के डा. रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा एमसीएफ के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

गोमती इंडोर स्टेडियम में आयोजि सम्मान समारोह में एसोसिएशन के सचिव अताउर रहमान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एमसीएफ की टीम प्रथम लालगंज की टीम द्वितीय तथा डलमऊ की टीम तृतीय स्थान पर रही।  एमसीएफ के पदक विजेता खिलाड़ियों को पद्मश्री सुधा सिंह ने अपने हाथो से मेडल पहना कर सम्मानित किया।

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में श्रेया आनंद, समृद्धि, माही यादव, हंसिका, दिव्या कुमारी, अदिति ज्योति, मैत्री शर्मा, अविता शर्मा, जी सोनाली,सुकन्या,  बालक वर्ग में दीपंशु कुमार, शौर्य आनंद, आयुष कुशवाहा, कौशल सिंह, अर्पित कुमार, अमित मीना व कुनाल जीते।

रजत पदक बालिकाओं में श्रेया सिंह, भूमिका, आस्था साहू, हनी चौधरी, स्वीटी कुमारी, जी सोनिया व बालक वर्ग में
डी अभय कुमार, अविनाशी सिंह ने जीता। कांस्य पदक आशीष सिंह, बान्या शर्मा व कोमल को मिला। इन सभी खिलाड़ियों को मॉडर्न कोच फैक्ट्री में सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : बारिश बनी खलनायक, धोनी की बल्लेबाजी नहीं देख सके लखनवी खेल प्रेमी

लालगंज के विजेता खिलाड़ियों को जिला सचिव अताउर रहमान ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। लालगंज के खिलाड़ियों में बालिकाओं में महिमा, श्रुति,आयुषी गुप्ता, दीक्षा जितेंद्र जादव,सपना ने स्वर्ण पदक, वैष्णवी गुप्ता ने रजत पदक जीता।

बालको में अभ्युदय तिवारी, शौर्य जितेंद्र जादव, विनायक सोनी, सुयश शुक्ला, हर्ष शेर बहादुर, अभिषेक ने स्वर्ण पदक व अब्दुल्ला अलवेज ने रजत पदक जीता।

कौटिल्य राज, मो.अयान, मो.ताहा,आरव, कुनाल ने कांस्य पदक जीता इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रशांत कुमार शुक्ला, डिम्पी तिवारी, सन्त लाल, सुमित श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रजापति,चंद्र प्रकाश तिवारी, अमजद खान, मुन्ना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here