“हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” थीम के साथ विद्यार्थियों ने किया प्रकृति को नमन

0
26

लखनऊ। विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “वृक्षारोपण एवं पोस्टर प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य एवं कला विशेषज्ञ श्रीमती पल्लवी आशीष,

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह तथा शिक्षिकाओं – श्रीमती सोमलता, सुश्री शैलजा गुप्ता व सुश्री किरन यादव ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

इस अवसर पर विद्यालय की 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में चांदनी, गुड़हल, बरगद, चेरी और डबल चांदनी के पौधे लगाए गए। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से, गत 28 जनवरी को आयोजित वॉटर कलर वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

डॉ. रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू ट्रस्ट ने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस वर्ष की थीम – ‘Our Power, Our Planet’ – हमें यह स्मरण दिलाती है कि पृथ्वी हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। वह हमें जीवन के सभी संसाधन देती है, लेकिन आज हम उसे ही कमजोर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : विश्व होम्योपैथी दिवस पर हेल्प यू ट्रस्ट ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर

जंगलों की कटाई, प्रदूषण और लापरवाही भरा जीवन इसे खतरे में डाल रहे हैं। आइए, हम सभी मिलकर संकल्प लें कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे।”

श्रीमती पल्लवी आशीष, कला विशेषज्ञ व सलाहकार समिति सदस्य ने कहा, “बच्चों से मेरा निवेदन है कि वे अपने जन्मदिन जैसे खास अवसरों पर पौधे लगाएं।

नीम, आम या फूलों वाले पौधे न केवल पर्यावरण के लिए उपयोगी हैं बल्कि हमारे जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि पृथ्वी केवल हमारी नहीं, पशु-पक्षियों और प्रकृति के अन्य जीवों की भी है।”

प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह ने कहा, “इस सार्थक आयोजन के लिए मैं हेल्प यू ट्रस्ट का आभार प्रकट करती हूँ। हम पृथ्वी दिवस मना रहे हैं, लेकिन क्या यह पर्याप्त है? प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, अब समय है कि हम उसे कुछ लौटाएं। यदि हमने अभी से प्रयास नहीं किए, तो अगली पीढ़ियों को सिर्फ प्रदूषण और बंजर जमीन विरासत में मिलेगी।

हमें हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर, प्रकृति से जुड़कर उसे अपनी संस्कृति बनाना होगा।” कार्यक्रम में डॉ. रूपल अग्रवाल, श्रीमती पल्लवी आशीष, प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह, शिक्षिकाएं एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। यह आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और संकल्प की भावना जागृत करने में सफल रहा।

पोस्टर प्रतियोगिता विजेता:
  • रूपाली (कक्षा-10) – प्रथम पुरस्कार
  • अनन्या (कक्षा-7) – द्वितीय पुरस्कार
  • लावण्या (कक्षा-6) – द्वितीय पुरस्कार
  • प्रिंस (कक्षा-11) – तृतीय पुरस्कार
वॉटर कलर वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता विजेता:
  • मोनिका राजभर (कक्षा-11) – प्रथम पुरस्कार
  • प्रिंस (कक्षा-12) – द्वितीय पुरस्कार
  • रोहित कुमार (कक्षा-10) – तृतीय पुरस्कार
  • आनंदी (कक्षा-7) – सांत्वना पुरस्कार
  • माही (कक्षा-12) – सांत्वना पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here