यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा नवयुग कन्या महाविद्यालय में धूमधाम से उत्पादकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में यूपी प्रोडक्टिविटी काउंसिल की प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ सुधा वाजपेई ने एआई टूल का इस्तेमाल कर किस प्रकार लड़कियां आर्थिक रूप से संपन्न हो सकती हैं ,इसके विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ सुमन कुमार पांडे ,असिस्टेंट प्रोफेसर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय थे । उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का 90% प्रभाव सकारात्मक है और 10% मात्र ही इसका नकारात्मक प्रभाव है।
आज के दौर में इससे बचा नहीं जा सकता तो फिर हम क्यों ना इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का प्रयास करें। छात्राओं द्वारा चैट जीपीटीके विषय में कई प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर वक्ता ने कुशलतापूर्वक दिया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर संगीता कोतवाल आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर ,प्रोफेसर मनमीत कौर, प्रोफेसर शर्मिता नंदी ,डॉ सीमा सरकार ,डॉ सीमा पांडे एवं प्रोफेसर सृष्टि माथुर इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संगीता कोतवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये भी पढ़ें : डिजिटल साक्षरता से महिलाएं बन सकती हैं स्वावलंबी