मिशन शक्ति कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को मिले योग व व्यायाम के टिप्स

0
134

लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लालगंज ब्लाक के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित 6 दिवसीय मिशन शक्ति के पांचवे दिन की कार्यशाला में मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सरेनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात जिक्रा रहमान थे।

उन्होंने सभी आत्म रक्षा तथा जागरूकता अभियान,कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को स्वस्थ संबंधित जानकारी देते हुए योग और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और निरोग्य रहने के लिए नए नए टिप्स दिए और सरकारी सुविधाओं जैसे 108 एंबुलेंस सेवा 102 स्वथ्य सेवा 1990 वोमेन पावर हेल्फ लाइन की जानकारी दी।

वरिष्ठ प्रशिक्षक रमा कांत शुक्ला द्वारा स्वाबलंबन के तहत सरकार द्वारा एम एस एम ई के अंतर्गत सरकार द्वारा उपलब्ध प्रशिक्षण एवम वित्तीय सुविधाओ की जानकारी दिया। डिम्पी तिवारी, सपना, प्रियंका कश्यप, गरिमा सिंह, दीक्षा जितेंद्र जाधव, नशरा, इफ्फत, अंजनी सिंह, विनीत कुमार, रोहित ने आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया।

यूपी आईकॉन के परिवेक्षक दीपक शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा लालगंज ब्लाक में चल रहे प्रशिक्षण से हमे पूरी तरह संतुष्टि है यहां मानक के अनुसार भोजन और प्रशिक्षण तथा व्यवस्थाएं दी जा रही हैं महिलाए भी पूरी दिलचस्पी दिखाते हुए मन लगाकर प्रशिक्षण ले रही है निश्चित ही इससे उन्हें लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा पुरुष एकल व रुशिल खोसला बालक अंडर-18 विजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here