अक्षय नवमी पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना

1
58

लखनऊ : सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना के आदर्श पार्क में अक्षय नवमी के अवसर पर कॉलोनी की आवासीय महिलाओं ने आंवला वृक्ष का पूजन विधि-विधान से किया और वृक्ष के नीचे ही विभिन्न पकवानों का प्रसाद अर्पित करते हुए विष्णु भगवान से समग्र कल्याण की प्रार्थना किया।

इससे पूर्व प्रातःकाल आदर्श पार्क स्थित आंवला वृक्ष के नीचे कॉलोनी की आवासीय महिलाएं रंजना गुप्ता, शशि प्रभा सिंह, कुसुम यादव, रेखा शुक्ला, निरुपमा पांडेय, सत्यवती सिंह,

दुर्गावती मिश्रा, कल्पना सिंह, मयूराक्षी, ऊषा प्रसाद, सुमन अग्रवाल, पूनम गुप्ता, शैलजा सिंह, गौरी सिंह, शैली सिंह, सोनिया सिंह, नैन्सी अग्रवाल आदि समेत कन्याएं श्रेया , शान्वी और आश्वी सिंह एकत्र होकर ऐपन से रंगोली बनायीं।

बाद में सभी ने शुभ मुहूर्त पर भजन-कीर्तन करते हुए विष्णु भगवान के स्मरण के साथ सबके कल्याण की कामना की तथा आंवले से बने विभिन्न पकवानों का भोग प्रसाद ब्राह्मणों को खिलाते हुए एक-दूसरे को भी श्रद्धा से दिया और सुखमय जीवन की कामना की।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here