भोपाल: पंजाब की सुविधा भगत और मध्य प्रदेश की राधा पाटीदार ने बुधवार को भोपाल में चल रही छठी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सुविधा ने जहां झारखंड की चंदू को 48 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में 5-0 से हराया,
वहीं स्थानीय मुक्केबाज पाटीदार ने भी 52 किग्रा भार वर्ग के बाउट में हिमाचल प्रदेश की रितु के खिलाफ समान अंतर से जीत दर्ज की। कोमल (50 किग्रा) पंजाब की एक अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अगले दौर में प्रवेश किया। कोमल ने छत्तीसगढ़ की पी. तनुजा को रैफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले के आधार पर हराया।
ये भी पढ़ें : आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप-2023 की शुरुआत नई दिल्ली में 15 मार्च से
बंगाल की मोनिका मलिक (48 किग्रा), उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह (48 किग्रा), हिमाचल प्रदेश की ईशा ठाकुर (50 किग्रा), असम की कांपी बोरो (50 किग्रा), गुजरात की हेतल दामा (52 किग्रा) और उत्तराखंड की गायत्री कसनील (54 किग्रा) जीत हासिल करने वाली अन्य मुक्केबाजों में शामिल हैं।
मौजूदा विश्व चैम्पियन तेलंगाना की निखत जरीन गुरुवार को 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में मेघालय की ईवा मारबानियांग से भिड़ेंगी,
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (75 किग्रा) का सामना असम की पूजा नायक से होगा। इस चैंपियनशिप में 12 विभिन्न भार वर्गों में 302 मुक्केबाज शिरकत कर रही हैं।