लखनऊ। गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने महिला खेल समारोह के अंतर्गत प्रदेशीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब लखनऊ मंडल को 2-0 गोल से हराकर जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने ही शानदार खेल दिखाया लेकिन लखनऊ मंडल को महत्वपूर्ण मौकों पर चूक भारी पड़ी।
गोरखपुर की खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच के पहले मिनट में पूर्णिमा यादव ने शानदार गोल कर टीम से 1-0 की बढ़त दिलायी। उसके बाद दोनो ही टीमों ने एक-दूसरे के डिफेंस को भेदने की नाकाम कोशिश की। इस बीच गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की वंदना पटेल खेल के 40वें मिनट में गेंद को तेजी से लेकर आगे बढ़ी
और गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में लखनऊ मंडल ने वाराणसी मंडल को 5-0 गोल से और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने गोरखपुर मंडल को 5-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़े : टेनिस में सताक्षी ने एकल और शक्ति मिश्रा व सासा कटियार ने जीते युगल खिताब
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती निशा मिश्रा (पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी) एवं विशिष्ट अतिथि रविकान्त (सेवानिवृत्त, जिला युवा कल्याण अधिकारी) ने पुरस्कार वितरित किए। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।