लखनऊ। बाराबंकी की खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया महिला जूडो के लीग में शानदार प्रदर्शन के साथ दो स्वर्ण पदक जीते। इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट लखनऊ में आयोजित लीग का उद्घाटन यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर एस.हलवासिया ने किया।
इस लीग में लखनऊ के अतिरिक्त हरदोई, बाराबंकी एवं लखीमपुर आदि जिलों की लगभग 100 से अधिक बालिका जूडोकाओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया महिला जूडो लीग 22 अक्टूबर को
प्रतियोगिता के आयोजन में इंटरनेशनल रेफरी उमेश कुमार सिंह तथा तकनीकी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, घनश्याम मौर्या, जया साहू, जापानी कोच सोमा नागाओ, अश्विनी गूजर, अनूप कुमार एवं हिना खान आदि मौजूद रहे।
लीग के सब जूनियर वर्ग के परिणाम इस प्रकार हैं:
- 28 किग्रा से कम:-
- प्रथम: लक्ष्मी, द्वितीय : क्रिस्टीन, तृतीय : स्वालिया (तीनों बाराबंकी) व अरायना (एमडी क्लब)
- 32 किग्रा से कम:-
- प्रथम : उम्मे हबीबा, द्वितीय : मायशा (दोनों बाराबंकी), तृतीय : आराध्या (एमडी क्लब) व अलसा मंसूर (बाराबंकी)
- 36 किग्रा से कम:-
- प्रथम : वैष्णवी वर्मा (सेंट्रल पब्लिक स्कूल), द्वितीय : आकृषिका (बाराबंकी), तृतीय : कैथी सिंह (एमडी क्लब) व हंसिका (बाल सदन)
- 40 किग्रा से कम:-
- प्रथम : खुशी गुप्ता (सेंट्रल पब्लिक स्कूल) , द्वितीय : पीहू गुप्ता, तृतीय : तायबा व हंसिका (दोनों बाराबंकी)।