वर्ल्ड बॉक्सिंग कप : हितेश और साक्षी ने पदक पर लगाई मुहर

0
50

अस्ताना। भारतीय बॉक्सर्स हितेश गुलिया और साक्षी ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप – अस्ताना, कजाकिस्तान 2025 में अपना दबदबा कायम रखते हुए भारत के लिए और पदक सुनिश्चित कर दिए हैं।

हितेश गुलिया, जो इस साल की शुरुआत में ब्राजील लेग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, ने कजाकिस्तान के अल्माज़ ओरोज़बेकोव को पुरुषों के 70 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5:0 के एकतरफा अंतर से हराया और अपने नाम एक और पदक पक्का कर लिया।

वहीं, महिलाओं के 54 किलोग्राम वर्ग में साक्षी ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाते हुए ब्राजील की तातियाना रेजिना डी जीसस चागास को सर्वसम्मत निर्णय (यूनैनिमस डिसीजन) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अब ये दोनों खिलाड़ी भारत की उन बॉक्सर्स की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले ही अपने पदक पक्के कर लिए हैं – मीनाक्षी (48 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), और संजू (60 किग्रा), जिन्होंने बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक सुनिश्चित कर लिया था।

इसके अलावा अनामिका (51 किग्रा) भी अभी प्रतियोगिता में बनी हुई हैं और क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत के लिए अभी कई पदक तय हो चुके हैं और कुछ मुक्केबाज़ अभी भी मुकाबले में बने हुए हैं।

अस्ताना में भारतीय टीम का अभियान जोर पकड़ता जा रहा है और टीम इंडिया वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स, जो नई दिल्ली में होंगे, के लिए मजबूत तैयारी की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें : बॉक्सर्स को दिल से मिलेगी पहचान, सना सूरी ने उठाया ‘स्नाइपर प्रो बॉक्सिंग’ का जिम्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here