World Cup: ऑस्ट्रेलिया का लखनऊ में आगमन, कल करेगी अभ्यास

0
160
साभार : सोशल मीडिया

वनडे वर्ल्ड कप में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार नहीं रही। उसे भारत के खिलाफ हार मिली। ऐसे में अब वह अपने अगले मैच के लिए लखनऊ पहुंचे है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ओपनिंग मैच में 6 विकेट से मात दी। ऐसे में कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप का अगला मैच लखनऊ में है। ऐसे में वह अपना पहला मैच भारत से हारने के बाद चेन्नई से लखनऊ पहुंचे है। लखनऊ एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन अपनी वाइफ और बच्चे के साथ दिखे।

ये भी पढ़ें : World Cup: लखनऊ में हुआ दक्षिण अफ्रीका टीम का आगमन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच का आयोजन 12 अक्टूबर यानी गुरुवार को होगा।

दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीतकर आई है। वहीं उन्होंने इससे पहले 3 मैच की वनडे सीरीज में 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐेसे में पैट कमिंस की टीम को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here