World Cup: भारत पर होगा करोड़ों फैन्स की उम्मीदों को बोझ

0
128
साभार : गूगल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत के लिये शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत यहाँ पर खेलेगी तो उसके कंधों पर मैदान पर मौजूद एक लाख दर्शकों के साथ ही टीवी और मोबाइल स्क्रीन से जुड़े करोड़ों फैन्स की उम्मीदों को बोझ भी होगा।

इस महा मैच को देखने के लिये क्रिकेट के दीवाने अहमदाबाद के होटल,रेस्तरां,गेस्ट हाउसों में आ चुके है। वनडे मुकाबलों की बात की जाये तो पाक के पक्ष में भारत की तुलना में अधिक जीत आयी है, वर्ल्ड कप में पाक को भारत के खिलाफ अभी तक हार का ही सामना करना पड़ा है।

चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से कल होगी भिड़ंत

बड़े टूर्नामेंट में होने वाले दवाब में पाक अभी तक बिखरी दिखी। भारत और पाक ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक दो दो मैचों में जीत दर्ज की है जिससे दोनो टीमो का हौसला बुलंद है, रोहित और बाबर की सेना को अपने अपने देशों के करोड़ों फैन्स की उम्मीदों के दवाब से निपटना होगा।

भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी से देखी जाती है, हाल के सालों में भारतीयों ने गेंदबाजी में भी खासा सुधार किया है, पाक के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके है। नसीम शाह के चोटिल होने से भी मेहमान टीम की गेंदबाजी का धार भी कम हुई है।

मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह की स्विंग के अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की फिरकी पाक बल्लेबाजी की दिशा और दशा बिगाड़ सकती है।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी शतक मारकर अपनी शानदार फार्म का मुजाहिरा कर दिया है। कल के मैच में क्रिकेट प्रेमी शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली के बीच रोमांचक जंग देखने को आतुर होंगे।

कोहली ने हाल ही में हुए एशिया कप में पाक के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 नाबाद रन बनाये थे।

ईशान किशन कप्तान के साथ पारी की शुरूआत कर सकते है, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर को बीच के ओवरों में रन गति को बढाने की जिम्मेदारी होगी।

जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा खतरनाक बाबर आजम को जल्द आउट करना होगा ताकि पाकिस्तान पर दवाब बढ़ाया जा सके। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 131 रनों की पारी खेली टीम को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत में डिकॉक व रबाडा रहे हीरो

कुलदीप और जडेजा रन गति पर अंकुश लगाने के साथ साथ विकेट झटकने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बुमराह अब तक वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने दो और अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट झटके थे।

मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जता कर फैन्स को चिंता में डाला है। मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जतायें है जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ को चौकन्ना रहने के निर्देश दे दिये गये है।

भारत और पाक वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सात बार आमने सामने हो चुके है। वर्ष 1992,1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को भारत के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here