लखनऊ : वर्ल्ड कप में खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम दोपहर 12:30 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची गई. लखनऊ हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई.
सीआईएसएफ के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान बड़ी संख्या में लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर खिलाड़ी सीधा होटल हयात जाने के बाद वहां पर विश्राम करने के बाद कल से इकाना में प्रैक्टिस करेंगे.
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने वर्ल्ड कप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इकाना में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए अलग से पिच तैयार हो गई है. लगभग 7 पिच अलग से बनाई गईं है.
इकाना में विश्व कप के 5 मैच होने है. इनमें पहला मैच दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को होगा. ऑस्ट्रेलिया कल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी. दोनों टीमों के प्रैक्टिस के लिए इकाना ने 7 पिचों का निर्माण किया है. इस पर दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच खेलेंगे.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप : लखनऊ में आज होगा दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स का स्वागत
16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच, 21 अक्टूबर को नीदरलैंड-श्रीलंका, 29 अक्टूबर को इंग्लैड व इंडिया, इंग्लैंड-अफगानिस्तान, 3 नवंबर को नीदरलैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.
लखनऊ एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यैनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डसन शहीद कई अन्य खिलाड़ी और कोच पहुंचे.
विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो चूका है. लखनऊ में 12 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पहला मैच होगा. लखनऊ वालों को 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे है.