लखनऊ: 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्मचारियों के साथ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमनाथ वशिष्ठ के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने 05 जून 2023 को लखनऊ छावनी के दिलकुशा गार्डेन में विश्व पर्यावरण दिवस और पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 02 अधिकारियों और 04 पीआई जिसमें 01जेसीओ और 03 एनसीओ शामिल थे, के साथ-साथ 146 कैडेट (सीनियर डिवीजन-79, सीनियर विंग-38 और जूनियर डिवीजन-29) ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें : एनसीसी के सक्रिय सहयोग से यूपी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत प्लास्टिक और अन्य कचरे से लॉन की सफाई के साथ हुई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा विषय पर चार एनसीसी कैडेटों द्वारा संक्षिप्त भाषण दिए गए। तत्पश्चात सभी के लिए आम भाषा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
एनसीसी कैडेटों ने मिशन लाइफ प्रतिज्ञा ली और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने इस संदेश को समाज में फैलाने का संकल्प भी लिया।