लखनऊ। कपिल परमार ने भारत की दृष्टिबाधित जूडो टीम ने बर्मिघम, (इंग्लैंड) में आयोजित आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में कांस्य पदक जीतते हुए देश को पहला पदक दिलाया।
इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र की रेनुका नारायण साल्वे (70 किग्रा. से कम भारवर्ग) एवं हरियाणा की मुकेश रानी (70 किग्रा से अधिक ) ने सातवाँ स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें : आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका रवाना
मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने 60 किग्रा से कम भार वर्ग में कांस्य पदक मिला। कपिल ने पहली बाउट में उरूग्वे और दूसरी बाउट में यूक्रेन को हराया। सेमीफाइनल में पुर्तगाल के हाथों हार के बाद उन्होंने तीसरे स्थान के लिए मैच में क्यूबा को हराकर कांस्य पदक जीता।
कपिल इससे पहले कई अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओ में भारत के लिए 4 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक जीते। कपिल वर्तमान में लखनऊ में इंडियन पैरा जूडो अकादमी में मुनव्वर अंज़ार की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं।













