वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन सुबह–सुबह मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर जानी–मानी हस्तियों का तांता सा लग गया । देश वासियों को और युवा पीढ़ी को सेहतमंद रहने का संदेश देने पहुंचे इंटरनेशनल रेसलर संग्राम सिंह जो फिट इंडिया ऑफ सेंट्रल स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के आइकन भी हैं। संग्राम सिंह की फिटनेस किसी से छुपी नही हैं।
वहीं लाखों उनके चाहनेवाले हैं जो संग्राम सिंह से प्रेरणा लेते हैं। इनके साथ ही लोगों का हौसला आफजाई करने आए पर्यावरण और टूरिज्म मिनिस्टर आदित्य ठाकरे. दोनों ने मिलकर अपने जोश से युवा पीढ़ी में एक नई सोच और सेहतमंद रहने के अनोखे टिप्स शेयर किए। जिससे मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास होता हैं।
ये भी पढ़े : होली पर खुलासा, संग्राम सिंह व पायल रोहतगी जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे
इतना ही नहीं इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे, मेडिकल एजुकेशन और कल्चरल मिनिस्टर अमित देशमुख, मेडस्केप फाउंडर डॉ.सुनीता दुबे और काफी प्रख्यात लोगों ने वहां आकर इस बात का प्रमाण दिया कि सेहतमंद रहना जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं।