लखनऊ। राजधानी की प्रतिष्ठित 67 यूपी बटालियन एनसीसी में शनिवार को पूरे जोश के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के दर्जनों छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
एनसीसी कैडेट्स को जल संरक्षण की जानकारी देते हुए सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर लोग कहते मिल जाते हैं कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, यह कहीं हद तक सही लगता है क्योंकि जब धरती पर जल ही नहीं होगा तो फिर पृथ्वी पर हम कल कैसे देख सकेंगे।
उन्होंने पानी बचाने के विभिन्न उपायों को बताते हुए कहा कि हमें रोजमर्रा के जीवन में जल को हर सम्भव तरीके से बचाना ही होगा और जिम्मेदार नागरिक तथा एनसीसी कैडेट होने से यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक एनसीसी कैडेट को चाहिए कि वह स्वयं भी जल का संरक्षण करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। विश्व जल संरक्षण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने बहुत ही मनमोहक पोस्टर्स बनाए जिनमें पानी बचाने की अपील और जल संरक्षण के तरीके प्रदर्शित किए गए थे।
इस अवसर पर बटालियन सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, बीएन के सभी पीआई स्टाफ एवं ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जितेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार, हवलदार आनंद प्रताप, हवलदार श्याम बाबू शुक्ला मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें : घाट सफ़ाई कर दिया स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश