फिल्म ‘सैयारा’ अपने रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड बना रही है। शानदार ओपनिंग लेने के बाद ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और जल्द ही 300 करोड़ी क्लब में एंट्री ले सकती है।
#Saiyaara is touching hearts everywhere… ❤️ 💥 ✨
Watch #Saiyaara today! Book tickets now – https://t.co/VPBDTKunDq | https://t.co/SMKkZcVFYf…#AhaanPanday | #AneetPadda | @mohit11481 | #AkshayeWidhani pic.twitter.com/ekGvBY2IVl— Yash Raj Films (@yrf) July 29, 2025
इस फिल्म का जादू सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्डवाइड कमाई में इसने 400 करोड़ की दहलीज छू ली है। फिल्म ‘सैयारा’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं और दोनों की ही यह डेब्यू फिल्म है।
फिल्म सैयारा का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 318 करोड़ है। वहीं, नेट कलेक्शन 260.25 करोड़ है। वहीं, ओवरसीज यह फिल्म 86 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस तरह इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कारोबार 404 करोड़ हो गया है।
फिल्म ‘सैयारा’ ने दूसरे वीकएंड पर भी शानदार कमाई की। दूसरे सप्ताहांत के कारोबार के मामले में इसने दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2’ को पीछे छोड़ दिया। ‘सैयारा’ ने दूसरे वीकएंड पर कुल 75.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया। बता दें कि यह एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है।
ये भी पढ़े : ‘सैयारा’ बनी 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म