वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना, फिर हुआ प्रसाद का वितरण

0
216

लखनऊ। मां अर्धेश्वरी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में इच्छपूर्ण मंदिर निकट भारती भवन राजेंद्र नगर लखनऊ में द्धितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान हवन, पूजन, आरती सहित कई अनुष्ठान हुए। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम, जय श्री कृष्ण व जय माता दी के नारों से गूंजता रहा।

सभी अनुष्ठान पुजारी ने संपन्न कराए । इसमें मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने परिवारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सुबह आठ बजे से ही भक्तों का तांता विशेष पूजा के लिए वहां लगने लगा था। पूजा अर्चना का कार्यक्रम देर शाम तक चला।

शाम में पुजारी ने राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता हनुमान एवं मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की महाआरती की गई। इसके बाद संस्था की ओर से भक्तों के बीच भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। यहां आसपास के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो रही थी। स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।

ये भी पढ़े : 15 वैज्ञानिकों को उनके मौखिक शोध पत्रों के लिए किया गया पुरस्कृत

मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। मां भगवती झांकी समिति व वैष्णवी भजन संध्या एक से एक बढ़कर भक्ति गीतों पर झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नृत्य करने को बाध्य कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में
“मां अर्धेश्वरी जन कल्याण समिति के संरक्षक श्री सुनील कालरा जी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

आज के इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष शशांक वर्मा, प्रबंधक अंशुल शुक्ला, उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव, श्याम जी, उमेश चंद्र, प्रदीप वर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने “प्रसाद” वितरित कर “पुण्य” के भागीदार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here