लखनऊ। जेठ के पहले बड़े मंगल के पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल व हेल्प यू ट्रस्ट के सभी स्वयंसेवकों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये व प्रसाद वितरण किया।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने जेठ के पहले बड़े मंगल पर किया प्रसाद वितरण
इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि संकट कटै मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा अर्थात् हनुमान जी में हर तरह के कष्ट दूर करने की क्षमता है और उनका नाम लेने मात्र भर से ही सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं। सनातन परंपरा के अनुसार ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बुढ़वा मंगलए या बड़ा मंगल कहा जाता है।
ये भी पढ़े : यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की हेल्प यू ट्रस्ट के जनहित के काम की सराहना
इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करने वालों पर उनकी विशेष कृपा बरसती है। ट्रस्ट की ट्रस्टी डा.रूपल अग्रवाल ने कहा कि हनुमान जी का किरदार हर रूप में लोगों के लिये प्रेरणादायक है। वह अंजनी पुत्र, रामभक्त, सूर्यपुत्र, पवनसुत सभी रूप में भक्तों के लिये पूज्यनीय हैं तथा सभी के आदर्श हैं।













