लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को 166वी जन्म जयंती पर अर्पित की गई पुष्पांजलि

0
239

लखनऊ। महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 166वी जन्म जयंती पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “श्रद्धा-पूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल व न्यासी  डॉ रूपल अग्रवाल ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता है जिन्होंने लोगों के हितों में जमकर कार्य किया।

उन्होंने सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई तथा यह नारा दिया “स्वराज (स्वशासन) मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”। आज तिलक जी की 166 वी जन्म जयंती के अवसर पर हमारा उन्हें शत-शत नमन।

ये भी पढ़े : नीरज जी के लिखे गीतों को गुनगुनाकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का मानना था कि किसी भी समाज में नारी का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है क्योंकि एक शिक्षित नारी राष्ट्र के स्वरूप के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।

इतना ही नहीं वह नारी शिक्षा पर अलग से केसरी और मराठा दोनों पत्रों के संपादकीय लेख में अपने विचारों को लिखते
थे। आज तिलक जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here