यामी गौतम बोलीं : पेड प्रमोशन दीमक की तरह, ऋतिक रोशन भी साथ में

0
74
साभार : गूगल

पेड प्रमोशन और नेगेटिव कैंपेन के गोरखधंधे के खिलाफ यामी गौतम ने खुलकर आवाज उठाई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पूरे फिल्म उद्योग से एकजुट होकर इसे खत्म करने की अपील की। यामी की इस बात पर ऋतिक रोशन ने अपना रिएक्शन दिया है।

यामी गौतम ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने इस गलत चलन को ‘जबरन वसूली’ और उद्योग के लिए ‘दीमक’ बताया।

यामी ने लिखा कि आजकल कुछ लोग फिल्म की तारीफ के बदले पैसे मांगते हैं, वरना रिलीज से पहले ही लगातार नेगेटिव बातें होती रहती हैं। यह पैसा देकर अच्छा प्रचार करवाने या किसी दूसरे कलाकार या फिल्म के खिलाफ बुराई फैलाने का धंधा बन गया है। इससे क्रिएटिविटी पीछे छूट रही है और भारतीय सिनेमा का भविष्य खतरे में है।

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाता क्योंकि वहां लोग एकजुट हैं। यामी ने सभी निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों से अपील की है कि वह इस गंदी संस्कृति को अभी रोके, वरना यह सबको नुकसान पहुंचाएगी।

अभिनेत्री ने आगे यह भी लिखा कि वह यह बात एक ईमानदार निर्माता (अपने पति आदित्य धर) की पत्नी और इंडस्ट्री की चिंतित सदस्य के तौर पर कह रही हैं। दर्शकों को खुद तय करने दें कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, पैसे देकर जबरदस्ती तारीफ या बुराई न करवाई जाए।

यामी की बात से ऋतिक रोशन सहमत हैं। उन्होंने यामी का सपोर्ट किया। ऋतिक ने एक्स पर कमेंट में लिखा कि इस चलन से सबसे बड़ा नुकसान उनका होता है। ऋतिक की मानें तो इससे सबकी क्रिएटिविटी और ग्रोथ रुक जाती है।

ये भी पढ़े : अगले साल 16 जनवरी को जापान में रिलीज होगी फिल्म पुष्पा: द रूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here