पेड प्रमोशन और नेगेटिव कैंपेन के गोरखधंधे के खिलाफ यामी गौतम ने खुलकर आवाज उठाई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पूरे फिल्म उद्योग से एकजुट होकर इसे खत्म करने की अपील की। यामी की इस बात पर ऋतिक रोशन ने अपना रिएक्शन दिया है।
यामी गौतम ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने इस गलत चलन को ‘जबरन वसूली’ और उद्योग के लिए ‘दीमक’ बताया।
There is something iv been wanting to express since really long, I feel today is that day & I must .
This so called trend of giving money, in the disguise of marketing a film, to ensure good ‘hype’ for a film is created or else ‘they’ will continuously write negative things…— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 4, 2025
यामी ने लिखा कि आजकल कुछ लोग फिल्म की तारीफ के बदले पैसे मांगते हैं, वरना रिलीज से पहले ही लगातार नेगेटिव बातें होती रहती हैं। यह पैसा देकर अच्छा प्रचार करवाने या किसी दूसरे कलाकार या फिल्म के खिलाफ बुराई फैलाने का धंधा बन गया है। इससे क्रिएटिविटी पीछे छूट रही है और भारतीय सिनेमा का भविष्य खतरे में है।
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाता क्योंकि वहां लोग एकजुट हैं। यामी ने सभी निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों से अपील की है कि वह इस गंदी संस्कृति को अभी रोके, वरना यह सबको नुकसान पहुंचाएगी।
More than anything , the golden thing that gets lost and leaves them and all of us impoverished is the journalists true voice , a chance for them to inform all the creative forces behind a movie what they felt , thought , what they applaud and criticise. Only true opinions have…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 4, 2025
अभिनेत्री ने आगे यह भी लिखा कि वह यह बात एक ईमानदार निर्माता (अपने पति आदित्य धर) की पत्नी और इंडस्ट्री की चिंतित सदस्य के तौर पर कह रही हैं। दर्शकों को खुद तय करने दें कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, पैसे देकर जबरदस्ती तारीफ या बुराई न करवाई जाए।
यामी की बात से ऋतिक रोशन सहमत हैं। उन्होंने यामी का सपोर्ट किया। ऋतिक ने एक्स पर कमेंट में लिखा कि इस चलन से सबसे बड़ा नुकसान उनका होता है। ऋतिक की मानें तो इससे सबकी क्रिएटिविटी और ग्रोथ रुक जाती है।
ये भी पढ़े : अगले साल 16 जनवरी को जापान में रिलीज होगी फिल्म पुष्पा: द रूल













