याना गुप्ता व ऋद्धि भारद्वाज बालिका अंडर-15 एकल के क्वार्टर फाइनल में

0
255
प्रतीकात्मक चित्र : साभार सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। वाराणसी की याना गुप्ता ने  योनेक्स सनराइज श्री सुविधा फाउंडेशन अंडर-15 व 17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालिका अंडर-15 एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में बरेली की अवनी सक्सेना को 30-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप में इस वर्ग के एक अन्य मुकाबले में हापुड़ की ऋद्धि भारद्वाज ने लखनऊ की आस्था यादव को 30-19 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।

बालक अंडर-15 युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के अभिषेक कुशवाहा व गोरखपुर के सूरज यादव ने मुरादाबाद के आर्यन भट्ट व गोरखपुर के हुसैन अंसारी को 30-21 से हराया।

ये भी पढ़े : द्वितीय मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत

मिक्स युगल अंडर-17 के राउंड 32 में मऊ के अनवांश पाण्डेय व कल्याणी राय और सहारनपुर के कृष्णा ग्रोवर व आयुषी चौहान को प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ वाकओवर मिला।

बालक अंडर-17 एकल में शीर्ष वरीय झांसी के रेहान सिद्दीकी ने लखनऊ के भूमेश उतरानी को 30-19 से, बालक अंडर-15 युगल में गोरखपुर के देव मालवीय व शिवम यादव ने सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के ऋषभ दिनकर व विशाल वर्मा को 30-27 से हराकर अंतिम 16 में इंट्री की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here