यशराज फिल्म्स का ऐलान, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में वॉर 2

0
44
साभार : गूगल

एक सोशल मीडिया पोस्ट से यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने एक फैन-मेड वीडियो साझा किया जो आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की झलक दिखाता है। इसमें बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ की भी चर्चा है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें ऋतिक रोशन का मशहूर किरदार कबीर और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक साथ नजर आएंगे।

हाल ही में यशराज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया। इसमें स्पाई यूनिवर्स के किरदारों की एक ग्रुप चैट दिखाई गई है। कबीर के अलावा पठान, उनकी जोड़ीदार रुबाई, टाइगर और उनकी पार्टनर जोया जैसे किरदार को इस चैट में देखा जा सकता है।

वीडियो में आलिया भट्ट और शरवरी भी नजर आती हैं जो जल्द ही ‘अल्फा’ नाम की फिल्म से इस यूनिवर्स में जुड़ेंगी चैट में सभी किरदारों के बीच मजेदार बातें होती हैं, लेकिन अचानक सबको ग्रुप से हटा दिया जाता है। फिर जूनियर एनटीआर ‘एक्स मास्टर’ के नाम से चैट में एंट्री लेते हैं, जिससे कबीर समेत सभी हैरान रह जाते हैं।

इस फैन मेड वीडियो की तारीफ करते हुए फिल्म के मेकर्स ने लिखा, “कहना पड़ेगा कि आपने वॉर 2 की मार्केटिंग शुरू होने से पहले ही कमाल कर दिया है! 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी।

वॉर 2 की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देने वाली है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इससे पहले आई वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।

ये भी पढ़े : 14 अगस्त 2025 को थिएटरों में रिलीज होगी वॉर 2, अयान मुखर्जी होंगे निर्देशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here