लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) लखनऊ चैप्टर की ओर से आयोजित उद्यमी रत्न अवॉर्ड एवं पुलिस सम्मान समारोह में 14 पुलिसकर्मियों और 9 उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
यहीं एएमए हर्बल ग्रुप के को-फाउंडर एवं सीईओ प्रतिष्ठित उद्योगपति यावर अली शाह को उद्यमी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लखनऊ पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बब्लू कुमार ने प्रदान किया।
आईआईए लखनऊ चैप्टर के कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व उद्यमियों को किया गया सम्मानित
 सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में यावर अली शाह ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना का आभारी हूं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में यावर अली शाह ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना का आभारी हूं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बब्लू कुमार ने किया सम्मान समारोह में पुरस्कृत
यह पुरस्कार मैं अपनी एएमए टीम को समर्पित करता हूं, जो दिन-रात कंपनी की कामयाबी के लिए मेहनत कर रही है। किसी भी कम्पनी की कामयाबी उसके लोगों के डेडिकेशन और कड़ी मेहनत से ही संभव होती है।”
यावर अली शाह एक्जीक्यूटिव मेंबर, सीआईआई लखनऊ, वाइस चेयरमैन, आईआईए लखनऊ चैप्टर तथा वाइस प्रेसिडेंट, पीएडीएमए के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
समारोह में आईआईए लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष विकास खन्ना, सचिव राजीव जैन और सीनियर वाइस चेयरमैन वैभव अग्रवाल सहित उद्योग जगत के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : नियत, नीति और नियम पालन से सफल हो सकते है व्यवसाय व उद्यम : यावर अली शाह
ये भी पढ़ें : एयरटेल–आईबीएम साझेदारी से क्लाउड सेवाओं में बढ़ेगी विश्वसनीयता और डेटा सुरक्षा
 
             
		