उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वाधान में यूनिटी कॉलेज में ‘योग शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं,अध्यापक, अभिभावक एवं नान ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षक रवि कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं सहित सभी प्रतिभागियों ने पूरीतन्मयता से सभी आसनों को किया।
इस अवसर पर कालेज के सचिव नजमुल हसन रिज़वी, प्रधानाचार्य दीपक मैथ्यूज़ए सेकेण्ड शिफट की प्रधानाचार्या कु. शबाना अहमद, उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक ऐसोसियेशन के सचिव ए.के. सक्सेना,अशोक कुमार, ललित प्रकाश पाण्डेय
राजेशकुमार वर्मा, राघवेन्द्र मिश्र, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुकेश बहादुर, अजय कुमार श्रीवास्तव, एस. हक़, के अतिरिक्त कालेज के पी.टी.आई.ज़फर रिज़वी एवं शाहीना जाफरी मौजूद थे सक्सेना और नजमुल हसन रिज़वी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने पर बल दिया।
इस अवसर पर 14 से 16 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती में यूनिटीकालेज के मेडल विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : एमिकस एकेडमी के बच्चों ने प्राणी उद्यान में किया योग अभ्यास