लखनऊ। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को ’’विश्व योग दिवस’’ के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ एवं जिला लखनऊ योगासन खेल संघ के समन्वय से योग कार्यक्रम केडीसिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सुबह 6 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ खेल निदेशक डा.आरपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर एस.हलवासिया (चेयरमैन लखनऊ जिला योगासन खेल संघ एवं, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, प्रदेश संयोजक भाजपा) द्वारा दीप प्रज्जलित कर उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात योगसत्र सचिव, जिला योगासन खेल संघ एवं योग गुरू मालविका बाजपेई के द्वारा कराया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 1500 खिलाड़ी सहित अभिभावक गण, जनपद के विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारीगण, प्राणा योगा एवं वेलनेस स्टूडियो, प्रणिधी योग स्टूडियों के योग अभ्यर्थियों ने सामूहिक योग किया गया।
योग कार्यक्रम के बाद अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी एवं लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित अबु हुबैदा एवं सचिव जिला योग संघ मालविका बाजपेई को खेल निदेशक डा.आरपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। दूसरी ओर टीपी हवेलिया एवं रमेश मिश्रा द्वारा समस्त खिलाड़ियों को जलपान की व्यवस्था करायी गयी।
इस अवसर पर सुधीर एस.हलवासिया (चेयरमैन जिला योग संघ), डा.सैयद रफत (महासचिव लखनऊ जिला ओलम्पिक संघ), पीके श्रीवास्तव (सचिव, यूपी एथलेटिक्स संघ), श्रीमती निशा मिश्रा (सेवानिवृत्त आरएसओ), अविनाश (लखनऊ जिला हाकी संघ), बीके बाजपेई, रंजीत यादव (सचिव, लखनऊ भारोत्तोलन संघ), यूजिन पाल (सचिव, यूपी तलवारबाजी संघ), सीजी शुक्ला (जिला कबड्डी संघ), राजेश वर्मा (जिला खो-खो संघ), शान्तुन श्रीवास्तव, रिजाज, रिजवान अहमद, श्रीमती विभा सिंह, कृपाशंकर, अरविन्द सिंह कुशवाहा आदि उपस्थिति रहें। अन्त में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी लखनऊ ने मुख्य अतिथि एंव खिलाड़ियों का आभार जताया।
ये भी पढ़े : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के 100 से ज्यादा कार्मिकों ने किया योगाभ्यास