एसकेडी एकेडमी, वृंदावन योजना में एनएसएस विशेष शिविर में योगाभ्यास

0
33

लखनऊ स्थित श्री कृष्ण दत्त एकेडमी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सप्तम दिवस का आयोजन बरौली, खलीलाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस गीत के माध्यम से हुआ। इसके पश्चात स्वयं सेवियों ने योगाभ्यास किया।

तत्पश्चात स्वयं सेवियों ने क्षेत्र में जाकर सड़क जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क जागरूकता तथा यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात स्वयं सेवियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया।

तत्पश्चात स्वयं सेवियो के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने विशेष शिविर के सातों दिनों की आख्या प्रस्तुत की तथा अपने अनुभव बताए। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में विश्व जल दिवस पर स्टूडेंट्स ने दी ये सीख

कार्यक्रम में विनोद कुमार चौरसिया, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरौली खलीलाबाद ने छात्रों को इसी प्रकार से समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा पर्सनालिटी डेवलेपमेंट के बारे में भी समझाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी तथा शिक्षकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डा0 अंशुल पंत ने शिविर में आये हुए सभी शिक्षकगण तथा स्वयं सेवकों को धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here