लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से मंगलवार को सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के गोमतीनगर स्थित परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी योग दिवस के आयोजन में शामिल हुए। वित्त निदेशक प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में 45 मिनट तक योग किया गया।
प्रार्थना से शुरू हुए योगाभ्यास में योग प्रशिक्षक मनोज कुमार दीक्षित ने योग, आसन और प्राणायाम कराए। चालन क्रिया, ताड़ासन, मकरासन, पवनमुक्त आसन, नौकासन, कपालभांति जैसे कई आसन किए गए।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने एक दूसरे को योग दिवस की बधाई दी और जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को प्रतिदिन योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
भाजपा लखनऊ महानगर ने भी आयोजित किया योग शिविर
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा योग दिवस को आज शक्ति केंद्र स्तर पर आयोजित किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने सम्मिलित होकर योग किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र को संबोधित उद्बोधन देखा और सुना।
प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा ने राम मनोहर लोहिया पार्क गोमती नगर में योगाभ्यास किया।
युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, नगर मंत्री आमोद कुमार भी साथ में सम्मिलित हुए। मुकेश शर्मा कैंट विधानसभा केसरी खेड़ा,कनौसी शक्ति केंद्र के स्वयंवर मैरिज हॉल में आयोजित योग कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लोहिया पार्क चौक में, डॉक्टर नीरज बोरा ने उत्तर विधानसभा जानकीपुरम के अर्जुन पार्क में धर्मपत्नी समाज सेविका बिंदु बोरा के साथ, पूर्व मण्डल 1 के अंतर्गत विराम खंड स्थित राम भवन पार्क में प्रदेश महामंत्री/लखनऊ प्रभारी,सदस्य विधानपरिषद गोविन्द नारायण शुक्ला, पूर्व नगर विकास मंत्री/विधायक पूर्वी विधानसभा आशुतोष टंडन गोपाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती सिंह ने , मध्य विधानसभा मंडल एक के अंतर्गत गोमती नगर हनुमान मंदिर में विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ,.उत्तर मंडल एक में कुड़िया घाट, चतुरिया घाट में,बंधु पार्क सेक्टर 10 इंदिरा नगरइस्माईल गंज A,एकता पार्क इस्माईल गंज 2 सी,इंदिरा प्रियदर्शिनी B,शक्ति केंद्र एलबीएस स्कूल हरिहर नगर, छठ पूजा ग्राउंड में ,पूर्व मंडल-2 के अंतर्गत मणिकर्णिका पार्क (निकट सेंट्रल एकेडमी स्कूल) सेक्टर 4 विकास नगर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।
बीएसएनएल कर्मियों ने भी किया योग
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दूरसंचार क्षेत्र की अग्रणी सरकारी कंपनी बीएसएनएल के यूपी (पूर्वी) दूरसंचार परिमंडल ने सेक्टर डी, अलीगंज दूरसंचार कालोनी के परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पतंजलि ग्रुप के योग विशेषज्ञ रघुनाथ प्रजापति की देख रेख में योग क्रियाओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मैसूर, कर्नाटक से योग दिवस का सीधा प्रसारण देखा गया व रेल एवं दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का सम्बोधन सुना गया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस पर राष्ट्र के नाम सन्देश का सीधा प्रसारण देखा गया। योग -कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य महाप्रबंधक राजीव जौहरी के सम्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होने हमारी शारीरिक एवं मानसिक सेहत पर योग क्रियाओं से होने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।
ये भी पढ़े : साई लखनऊ में भी रही योगाभ्यास की धूम
इस शिविर में एके गर्ग (प्रधान महाप्रबंधक-मोबाइल सेवायें), उदयभान तिवारी महाप्रबंधक (वित्त ), मोहम्मद ज़फर इक़बाल, प्रधान महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन), राजेश कुमार, प्रधान महाप्रबंधक, लखनऊ बिजनस एरिया, प्रमोद यादव, महाप्रबंधक (नोफन ), राजेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल ) तथा बीएसएनएल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में टीडब्लूडब्लू की अध्यक्षा ने भी अपने सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी आयोजित किया योगाभ्यास
लखनऊ। योग: कर्मसु कौशलम् । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के आव्हान का स्वागत करते हुए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के सेक्टर 25, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय के सामने पार्क में “योगाभ्यास” का आयोजन किया।
योग से विभिन्न प्रकार के होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी एवं सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम “Yoga For Humanity” अर्थात मानवता के लिए योग को अपनाते हुए ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग के लोगों को नियमित “योगाभ्यास” करने की अपील की।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आपका शरीर अतीत में है और आपका मन भविष्य में है, यह योग है जो उन्हें वर्तमान में एक साथ लाता है। प्रतिदिन योग करने से दिल का दौरा या कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
इस दौरान प्रशिक्षक शिवम गुप्ता ने ताडासन, त्रियकताडासन, वृक्षासन, हस्तोत्तानासन, पादहस्तासन, पवनमुक्तासन, सेतुबन्धासन, मेरूदंडासन, अर्धहलासन, भुजंगासन, उत्थितमकरासन, धनुरासन, मण्ढूकासन, कपालभाति, अनुलोम – विलोम, भ्रामरी आसान करवाया।