लखनऊ। पहलगाम में हुये आतंकी हमले के विरोध में योगी सेना भारत ने आज ओ.सी.आर. विधायक निवास बर्लिंगटन चौराहा से विधानसभा मार्ग होते हुए जीपीओ पार्क हजरतगंज तक शांति मार्च एवम मशाल जुलूस निकाला। इसके साथ ही गांधी प्रतिमा पर आतंकी हमले के मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी और पाकिस्तान का पुतला फूका।
इस मौके पर योगी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा,महासचिव मोहित मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी ओछी हरकतें करते आ रहा है अब समय आ चुका है
भारत की सेना एवम भारत सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए यदि हमें कोई छेड़ेगा तो उसे हम छोड़ेंगे नहीं इस भावना इस विचारधारा के साथ कार्य करना होगा तभी हिंदुस्तान में हिंदू और हिंदुस्तान सुरक्षित रहेगा!
इसके साथ ही महासचिव मोहित मिश्रा ने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि जो अवैध रूप से कई वर्षों से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानो को और पाकिस्तानियों को उत्तर प्रदेश से तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान रास्ता दिखाया जाए।
महासचिव मानसी गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से हिंदुस्तान में भय का माहौल हिंदुस्तान का हिस्सा कश्मीर है और हम वहां सुरक्षित नहीं है यह एक गम्भीर विषय है मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं आतंकियों ने जिस प्रकार धर्म पूछकर हिंदुओ को टारगेट करके मारा है इससे साफ जाहिर पाकिस्तान हिंदुस्तान का कभी नही हो सकता है मृतक परिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त करती हूँ।
ये भी पढ़े : अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
कार्यक्रम में उपस्थित बाबा महादेव राष्ट्रीय संरक्षक, ज्योति वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सूरज साहू उपाध्यक्ष, प्रदीप पांडेय, राजन, गौरव, नीरज, मनीष, अनुष्का, मुदित, सूरज, विनीत आदि लोग मौजूद रहे।