युवा कलाकारों ने पेटिंग में पश्चिमी और भारतीय कला रूपों को किया प्रदर्शित

0
374

लखनऊ। लखनऊ के कलाकारों का समर्थन करने के उद्देश्य से फीनिक्स यूनाइटेड ने ‘आर्ट अफेयर 22’ वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सक्रिय राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने किया। यह प्रदर्शनी 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी, जिसमें कला की विभिन्न शैलियों से चयनित 25 से 30 पेंटिंग प्रदर्शित की जाएंगी।

यह प्रदर्शनी कला के क्षेत्र में अनुभवी और साथ ही होनहार युवा प्रतिभाओं का एक सम्मेलन है। इस कला प्रदर्शनी में भारतीय, पश्चिमी कला और समकालीन कला रूपों, लैंडस्केप और रियलिस्टिक पेंटिंग के उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव कर सकते हैं। ‘आर्ट अफेयर 22’ का उद्घाटन के बाद कलाकारों का अभिनंदन किया गया।

प्रदर्शनी के दौरान मेहमानों को कलाकारों के साथ बातचीत करने और उनके द्वारा लगाई गई पेंटिंग के प्रदर्शन के बारे में उनके विचारों पर चर्चा करने का भी अवसर मिला। कला विधाओं की एक अनोखी विविधता के बेहतर प्रदर्शन के लिए शहर के कला महाविद्यालयों के छात्रों को भी ‘आर्ट अफेयर 22’ में आमंत्रित किया गया।

ये भी पढ़े : डीजे न्यूक्लिया के इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक की धुन ने फीनिक्स पलासियो में बांधा समां

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, “हम सौंदर्यशास्र और रचनात्मकता की नई दुनिया में हम अपने ग्राहकों का स्वागत करते हैं, जहां लखनऊ के युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी को लेकर उन्होंने कहा कि कला को अभिव्यक्ति का एक रूप माना जाता है

जिसमें सेल्फ-हीलिंग का गुण होता है। हमारे ग्राहक हमारी प्राथमिकता हैं, इसलिए हम उन्हें बेहद सहज माहौल देने का प्रयास करते हैं। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमें ग्राहकों के लिए नियमित रूप से लाए जाने वाले रोमांचक ऑफर्स के अलावा अनूठे अनुभव को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here