यंग चैलेंजर्स व लखनऊ रिक्रिएशन क्लब जीत से अगले दौर में

0
140
मैन ऑफ़ द मैच आदि आदेश शुक्ला

लखनऊ: यंग चैलेंजर्स व लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए नॉकआउट मुकाबलों में जीत से अगले दौर में जगह बनाई. एआर जयपुरिया स्टेडियम पर यंग चैलेंजर्स ने एनआरसीए को 8 विकेट से हराया.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग

एनआरसीए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी. शुभम पाण्डेय (47 रन, 73 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने सबसे ज्यादा रन बनाये. उनके बाद शशांक (15) ही टिक सके. यंग चैलेंजर्स से आकाश, अभिषेक सिंह व मनु देव तिवारी को 2-2 विकेट मिले.

जवाब में यंग चैलेंजर्स ने 28.1 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाजी आदि आदेश शुक्ला ने 78 गेंदों पर 5 चौके से नाबाद 64 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा पृथुल मेहता ने 25 व राजीव यादव ने 18 रन का योगदान दिया. मैन ऑफ़ द मैच आदि आदेश शुक्ला चुने गए.

मैन ऑफ़ द मैच अनिल कुमार

लीग के डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने फोरेंसिस क्लब को 147 रन से हराया. एलआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 246 रन बनाये. करुणेश उपाध्याय ने 40, उज्जवल सिंह ने 42, सलमान रिज़वी ने 22 व मोहम्मद शरीफ ने 45 रन बनाये.

ये भी पढ़ें : पार्थ क्रिकेट अकादमी की जीत में अमन यादव का नाबाद शतक

फोरेंसिस क्लब से रचित व विकास को 3-3 जबकि कुशाग्र को 2 विकेट मिले. जवाब में फोरेंसिस क्लब 26.4 ओवर में 99 रन ही बना सका. टीम से विकास प्रधान (21) व ज्ञानेश (26) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. एलआरसी से सैफ हसन ने 3 जबकि मैन ऑफ़ द मैच अनिल कुमार व अर्शलान ने 2-2 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here