हरिद्वार (उत्तराखंड) : हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के 15वें दिन, जहां युवा योद्धास, वॉरियर्ज़ के.सी. और जयपुर पिंक क्यूब्स ने जीत दर्ज की तो वहीं यूपी फाल्कन्स और पलानी टस्कर्स के बीच मुकाबला टाई रहा।
दिन के पहले मैच में युवा योद्धास ने चंडीगढ़ चार्जर्स को करीबी मुकाबले में 39-35 से शिकस्त दी। पहले हाफ में योद्धास ने एक ऑल आउट और एक सुपर रेड अर्जित किया तो चार्जर्स ने भी एक बार ऑल आउट कर स्कोर 20-17 कर दिया।
दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले स्कोर 25-25 से बराबर किया फिर चार्जर्स को ऑल आउट कर 4 अंकों से जीत दर्ज कर ली। चेतन साहू और शिवम सिंह 10-10 अंकों के साथ मैच के स्टार खिलाड़ी रहे। इस जीत के साथ युवा योद्धास 39 अंकों के साथ पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जबकि चार्जर्स 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
दूसरे मुकाबले में वॉरियर्ज़ के.सी. ने वास्को वाइपर्स को 51-27 के बड़े अंतर से हराकर 41 अंकों के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। आज के मैच में वॉरियर्ज़ ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले हाफ में ही वाइपर्स को दो बार ऑल आउट कर 27-9 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को ऑल आउट किया, लेकिन शुरुआत में पिछड़ने की वजह से वाइपर्स की कोशिशें काम न आईं। वास्को वाइपर्स के मोहित सैनी ने 13 और पुनीत कुमार ने 12 रेड प्वाइंट अर्जित किए।
यूपी फाल्कन्स और पलानी टस्कर्स के बीच खेला गया दिन का तीसरा मुकाबला 26-26 के स्कोर के साथ टाई हुआ। जहां पहले हाफ में फाल्कन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16-9 से बढ़त बनाई, तो वहीं दूसरे हाफ में टस्कर्स ने फाल्कन्स को ऑल आउट कर बढ़त को घटाकर दो अंक कर दिया।
जिसके चलते स्कोर 26-26 से बराबर हो गया, और अंतिम दो रेड असफल होने के कारण मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। पलानी टस्कर्स 35 अंकों के साथ तीसरे और यूपी फाल्कन्स 29 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी फाल्कन्स, जयपुर पिंक कब्स, युवा योद्धास और सोनीपत स्पार्टन्स की जीत
दिन के अंतिम मुकाबले में जयपुर पिंक क्यूब्स ने जूनियर स्टीलर्स को 35-27 से शिकस्त दी। जयपुर ने स्टीलर्स को ऑल आउट कर 10-1 ने बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन स्टीलर्स ने भी पलटवार करते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर को 14-18 पर पहुंचा दिया।
हालांकि दूसरे हाफ में जयपुर ने फिर से ऑल आउट कर मुकाबला आठ अंकों से जीत लिया। जूनियर स्टीलर्स के आयुष सिंह ने 9, जबकि जयपुर पिंक क्यूब्स के साहिल सतपाल और अनिल ने 7-7 अंक जुटाए। जयपुर 50 अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर है, जबकि हरियाणा की टीम18 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
21 मार्च के मुकाबले
- मैच 61 – कुरुक्षेत्र वॉरियर्स बनाम वास्को वाइपर्स, सुबह 10:15 बजे
- मैच 62 – युवा मुंबई बनाम वॉरियर्ज़ के.सी., सुबह 11:45 बजे
- मैच 63 – युवा पलटन बनाम सोनीपत स्पार्टन्स, शाम 4:00 बजे
- मैच 64 – युवा योद्धा बनाम जूनियर स्टीलर्स, शाम 5:30 बजे