युवा पलटन, सोनीपत स्पार्टन्स, जयपुर पिंक कब्स और जूनियर स्टीलर्स का दबदबा

0
38

हरिद्वार : हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का तीसरा दिन युवा पलटन, सोनीपत स्पार्टन्स, जयपुर पिंक कब्स और जूनियर स्टीलर्स के नाम रहा।

कबड्डी के इतिहास की अपनी तरह की इस पहली प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 अप्रैल 2025 को खेला जाना है, लेकिन हालिया मैचों को देखते हुए यह कहना बहुत मुश्किल है कि कौन सी टीम जीत का सहरा अपने सर पर बांध पाएगी।

चैम्पियनशिप में कुल 12 टीमों को पूल ए और पूल बी में बांटा गया है। पूल ए में जयपुर पिंक कब्स 11 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि जूनियर स्टीलर्स 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं पूल बी में सोनीपत स्पार्टन्स और युवा योद्धा 7-7 अंकों के साथ पहले दो स्थानों काबिज हैं।

ये भी पढ़ें : करीबी मुकाबलों और टाई के साथ युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप की शुरुआत

शनिवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में जूनियर स्टीलर्स ने वास्को वाइपर्स को शानदार पटखनी देते हुए 55-22 से बड़ी जीत हासिल की।

पूरे खेल के दौरान जूनियर स्टीलर्स ने अपना दबदबा कायम रखा और 30 रेड व 14 टैकल अंक हासिल किए। डिफेंडर आयुष सिंह ने 7 टच पॉइंट, रितिक ने 6 टच पॉइंट, मयंक सैनी ने 7 टच पॉइंट और जसबीर दहिया ने 9 टैकल पॉइंट लेकर टीम को बहुमूल्य जीत दिलाई।

वहीं दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने कुरुक्षेत्र वॉरियर्स को 42-36 से शिकस्त दी। नजदीकी मुकाबले में कुरुक्षेत्र वॉरियर्स के लिए अंकित दहिया ने 14 टच पॉइंट हासिल किए, लेकिन जयपुर पिंक कब्स के साहिल सतपाल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 10 टच पॉइंट और कुल 14 रेड पॉइंट हासिल करके मैच को जयपुर के नाम कर दिया।

तीसरे मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स ने युवा मुंबई को 45-26 के बड़े अंतर ने मात दी। सोनीपत स्पार्टन्स के लिए पंकज ठाकुर ने 9 टच और 10 रेड पॉइंट अर्जित किए, जबकि अंकित कुमार राणा ने 5 टच और 5 रेड पॉइंट हासिल किए।

दिन का अंतिम मुकाबला युवा पलटन के नाम रहा, जिसमें उन्होंने यूपी फाल्कन्स पर 33-23 के अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय पूरी तरह से पलटन की सारी सेना को जाता है, जिसमें आशीष पाडले, संजय इनानिया, राहुल टेके और राकेश ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए टीम की जीत राह को आसान बना दिया।

  • रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले
  • मैच 13: सोनीपत स्पार्टन्स बनाम युवा योद्धास, सुबह 10:15 बजे
  • मैच 14: कुरुक्षेत्र वॉरियर्स बनाम चंडीगढ़ चार्जर्स, सुबह 11:45 बजे
  • मैच 15: युवा पलटन बनाम पलानी टस्कर्स, शाम 4:00 बजे
  • मैच 16: जयपुर पिंक कब्स बनाम वॉरियर्स के.सी., शाम 5:30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here