एलिमिनेटर में युवा मुंबा बनाम युवा योद्धास, सोनीपत व वारियर्स के.सी. में टक्कर

0
49

हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में मंगलवार को सुपर 6 और हेड-टू-हेड मुकाबलों का शानदार समापन हुआ। निर्णायक मुकाबलों में युवा मुंबा, सोनीपत स्पार्टन्स और वारियर्ज़ के.सी. ने सुपर 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

प्लेऑफ राउंड में दो एलिमिनेटर, एक सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे। हेड-टू-हेड राउंड की हारने वाली टीम सुपर 6 राउंड में तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाफ एलिमिनेटर 1 में खेलेगी, जबकि सुपर 6 की शीर्ष दो टीमें एलिमिनेटर 2 में आमने-सामने होंगी।

दोनों ही मुकाबले 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। जिसके बाद एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 के विजेता गुरुवार को सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम शुक्रवार को ग्रैंड फिनाले में हेड-टू-हेड विजेता के खिलाफ खेलेगी।

दिन के पहले मुकाबले में युवा मुंबा ने जूनियर स्टीलर्स को 48-26 से हराकर प्लेऑफ में स्थान पक्का किया। पहले हाफ तक 15-14 के स्कोर के साथ लगभग बराबरी पर चल रहे इस मुकाबले ने करवट तब बदली, स्टीलर्स ने युवा मुंबा को ऑल आउट कर बढ़त बनाई, लेकिन मुंबा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जूनियर स्टीलर्स को ऑल आउट कर 5 अंकों से बढ़त अपने नाम कर ली।

इसके बाद युवा मुंबा ने स्टीलर्स को दो और बार और ऑल आउट करते हुए 22 अंकों के अंतर से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पृथ्वीराज शिंदे 12 अंकों के साथ स्टार खिलाड़ी रहे। मुंबा ने सुपर 6 स्टैंडिंग में 37 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : जयपुर पिंक क्यूब्स की शानदार जीत, युवा मुंबा, सोनीपत स्पार्टन्स अगले दौर में

वहीं दूसरे मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स ने पलानी टस्कर्स को 44-33 से हराकर एलिमिनेटर में प्रवेश कर लिया है। पहले हाफ में टस्कर्स को जल्दी ऑल आउट करके स्पार्टन्स ने 22-14 की बढ़त बना ली थी।

आगे भी इसी लय को बरकरार रखते हुए स्पार्टन्स ने दूसरे हाफ में दो बार और पलानी को ऑल आउट किया, जिससे उनकी बढ़त और मजबूत हो गई। हालांकि, टस्कर्स ने भी स्पार्टन्स को ऑल आउट कर अंतर 11 अंकों तक घटाया, लेकिन यह काफी नहीं था। पंकज ठाकुर 12 अंक और अंकित सहारवा 11 अंक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

वहीं वारियर्ज़ के.सी. ने चंडीगढ़ चार्जर्स को 51-34 से हराया के बड़े अंतर से शिकस्त दी। बंगाल स्थित फ्रैंचाइज़ी ने पहले हाफ के में ही 20 अंकों की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार ऑल आउट किया, लेकिन अंततः वारियर्ज़ के.सी. ने 15 अंकों से मुकाबला जीत लिया। नितिन सिंह के 10 रेड अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

दिन के अंतिम हेड-टू-हेड मुकाबला जयपुर पिंक कब्स और युवा योद्धास के बीच खेला जाना था, लेकिन पिंक कब्स पहले ही दो मैच जीतकर युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना चुका है इसलिए इसे रद्द कर दिया गया।

2 अप्रैल के मुकाबले:
  • एलिमिनेटर 1 – युवा योद्धास बनाम युवा मुंबा, शाम 4:00 बजे
  • एलिमिनेटर 2 – सोनीपत स्पार्टन्स बनाम वारियर्ज़ के.सी., शाम 5:30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here