हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के 19वें दिन युवा योद्धाज, सोनीपत स्पार्टन्स, जूनियर स्टीलर्स और जयपुर पिंक कब्स ने जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में सोनीपत स्पार्टन्स ने यूपी फाल्कन्स को करीबी मुकाबले में 43-38 से शिकस्त दी। पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने एक-एक ऑल आउट किया और स्कोर 21-19 के साथ स्पार्टन्स के पक्ष में रहा। सोनीपत ने दो सुपर टैकल की मदद से बढ़त बनाई, लेकिन यूपी फाल्कन्स ने पलटवार करते हुए फिर दो अंकों से बढ़त हासिल कर ली।
हालांकि दूसरे हाफ में सोनीपत स्पार्टन्स ने एक और ऑल आउट किया और पांच अंकों से मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबले का बाद सोनीपत स्पार्टन्स पूल बी में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि यूपी फाल्कन्स पूल ए में 33 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। अर्जुन सिरोही ने 16 और अंकित कुमार राणा ने 14 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
दूसरे मुकाबले में युवा योद्धाज ने युवा पलटन को 48-30 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच का निर्णय लगभग पहले ही हाफ में तय करते हुए योद्धाज ने दो ऑल आउट और दो सुपर रेड करते हुए 28-9 की बड़ी बढ़त बना ली थी।
यह सिलसिला दूसरे हाफ में भी जारी रहा और उन्होंने युवा पलटन को एक और ऑल आउट करते हुए जीत को अपने नाम कर लिया। शिवम सिंह 12 पॉइंट्स के साथ सबसे बेहतर खिलाड़ी रहे।फिलहाल युवा योद्धाज 57 अंकों के साथ पूल बी में पहले और युवा पलटन 25 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें : युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: वॉरियर्ज़ केसी व जयपुर पिंक कब्स अगले राउंड में
तीसरे मुकाबले में जूनियर स्टीलर्स ने पलानी टस्कर्स को 46-26 से करारी शिकस्त दी। पहले हाफ तक स्कोर 15-21 था, जिसमें स्टीलर्स ने एक ऑल आउट, एक सुपर टैकल और एक सुपर रेड अर्जित की थी, जिसके बाद दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने दो ऑल आउट कर जीत को अपने नाम कर लिया।
जया सूर्य 16 अंक और घनश्याम मगर 13 अंक के साथ स्टार खिलाड़ी रहे। फिलहाल टस्कर्स पूल ए में 36 अंकों के साथ तीसरे और स्टीलर्स 27 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
दिन के अंतिम मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने युवा मुंबा को रोमांचक मुकाबले में 33-29 से पराजित किया। जहां पहले तक एक सुपर रेड और एक सुपर टैकल तक मुंबा ने स्कोर 16-15 कर रखा था, तो वहीं दूसरे हाफ में जयपुर ने युवा मुंबा को ऑल आउट कर जीत को अपनी ओर मोड़ लिया।
अभिमन्यु रघुवंशी 17 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। फिलहाल जयपुर पिंक कब्स 61 अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि युवा मुंबा 40 अंकों के साथ पूल बी में चौथे स्थान पर हैं।
25 मार्च को मुकाबले:
- मैच 77 – चंडीगढ़ चार्जर्स बनाम वारियर्ज के.सी., सुबह 10:15 बजे
- मैच 78 – सोनीपत स्पार्टन्स बनाम कुरुक्षेत्र वॉरियर्स, सुबह 11:45 बजे
- मैच 79 – जयपुर पिंक कबस बनाम वास्को वाइपर्स, शाम 4:00 बजे
- मैच 80 – युवा मुंबई बनाम युवा योद्धाज, शाम 5:30 बजे