लखनऊ। युवा क्लब और न्यू ब्वॉयज क्लब ने सातवीं हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत से पूरे अंक जुटाए। चौक स्टेडियम पर पहले मैच में युवा क्लब ने टेक्ट्रो फुटबॉल एकेडमी को 1–0 से हराया।
युवा क्लब की ओर से जतिन ने 24 मिनट में प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदा। दूसरे मैच में न्यू ब्वॉयज क्लब ने स्पोर्ट्स कॉलेज को 1–0 से शिकस्त दी। विजेता टीम की ओर से ध्रुव ने 35वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
ये भी पढ़ें : हेमवती नंदन बहुगुणा फुटबॉल : एलडीए अलीगंज ओर लिफा क्लब जीते