युवा विश्व मुक्केबाजी : विश्वनाथ ने जीत के साथ की भारत के अभियान की शुरुआत

0
317
फाइल फोटो : नीली जर्सी में विश्वनाथ सुरेश
फाइल फोटो : नीली जर्सी में विश्वनाथ सुरेश

नई दिल्ली। मौजूदा एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश ने स्पेन के ला नुसिया में शुरू हुई आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में जीत के साथ भारत के अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मैच में विश्वनाथ ने आयरलैंड के पैट्सी जॉयस थाडी के खिलाफ 3-2 के विभाजित अंतर से जीत हासिल की।

चेन्नई के इस 17 वर्षीय मुक्केबाज ने पुरुषों के 48 किग्रा भार वर्ग के बाउट के पहले दो राउंड में जोरदार संघर्ष के बाद तीसरे राउंड के तीन मिनट में प्रभावशाली ढंग से अपना वर्चस्व कायम किया और थाडी से मिल रहे हर एक प्रतिरोध को नाकाम करते हुए विजेता के रूप में सामने आए।

ये भी पढ़े : एशियन इलीट बॉक्सिंग में शिवा थापा ने जीता ऐतिहासिक रजत पदक

विश्वनाथ इस साल की शुरुआत में जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले सात भारतीयों में शामिल थे।

बाद में आज रात दो और भारतीय- वंशज (63.5 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) – एक्शन में नजर आएंगे। वंशज का सामना उज्बेकिस्तान के बोल्तेएव शावकत्जोन से होगा, वहीं दीपक का सामना अल्बानिया के उसीद नीका से होगा।

भारतीय मुक्केबाजों ने इस प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजन के पिछले संस्करण में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते थे। इस साल भारत ने अपना 25 सदस्यीय दल भेजा, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला मुक्केबाज शामिल हैं।

मौजूदा एशियाई चैम्पियन विश्वनाथ सुरेश, वंशज, तमन्ना और मुस्कान मौजूदा चैंपियनशिप में भारत की चुनौती की अगुवाई करेंगे, जिसमें दुनिया के शीर्ष मुक्केबाज देश हिस्सा ले रहे हैं।

पुरुष वर्ग में शामिल अधिकांश मुक्केबाज अंतिम-32 दौर से शुरुआत करेंगे, जबकि मोहित (86 किग्रा) और रिदम (92 किग्रा से अधिक) प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

दूसरी ओर, महिला वर्ग में कीर्ति (+81) अपने अभियान की शुरुआत सीधे क्वार्टर फाइनल से करेंगी, जबकि शेष मुक्केबाज अंतिम-16 दौर से अपनी चुनौती की शुरुआत करेंगी। केवल प्रीति दहिया (57 किग्रा) अंतिम-32 दौर से टूर्नामेंट का आगाज करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here