पुष्पा 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम कर रही है। इस फिल्म ने शाहरुख स्टारर पठान के भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
पठान का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के तहत हुआ था और अब यश राज फिल्म्स ने पुष्पा 2 की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अल्लू अर्जुन और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है जिस पर पुष्पा स्टार ने अपना जवाब दिया है।
यश राज ने लिखा था, ‘रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बने होते हैं और नए रिकॉर्ड्स सबको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। बधाई हो पुष्पा 2 द रूल की पूरी टीम को इतिहास रचने के लिए। फायर नहीं वाइल्डफायर।’
Thank you … so graceful . Humbled by your wishes. Thank you , I am touched . May this record soon be broken by a heart-melting #YRF film , and may we all collectively move towards excellence.
— Allu Arjun (@alluarjun) December 23, 2024
अल्लू ने इस पर जवाब दिया, ‘थैंक्यू…बहुत सुंदर। आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिल छू लिया है। आशा है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही यश राज फिल्म ही तोड़े और हम सब मिलकर आगे बढ़ें।’
पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 543.09 करोड़ कमाए थे जिसमें से 524.53 करोड़ हिंदी में कमाए थे। वहीं पुष्पा ने 19वें दिन भारत में 1074.85 करोड़ कमाए और इसमें से हिंदी में फिल्म ने 689.4 करोड़ कमाए हैं। ओपनिंग डे पर भी पुष्पा 2 ने पठान को पछाड़ा था। पुष्पा 2 ने पहले दिन 70.3 करोड़ कमाए थे हिंदी में वहीं पठान ने 55 करोड़।
यश राज फिल्म ने कई सुपरहिट फिल्में बनी हैं जैसे वॉर, एक था टाइगर और इसकी सारी फ्रेंचाइजी। अब एक और स्पाई यूनिवर्स की फिल्म आने वाली है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़े : हिंदी में पुष्पा 2 का कमाल, बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार