न्यूयॉर्क। अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने यूएस ओपन 2025 में अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 33 वर्षीय युकी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ पुरुष युगल वर्ग में दर्ज की।
टूर्नामेंट की 14वीं वरीयता प्राप्त भांबरी-वीनस की जोड़ी ने तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के अनुभवी डबल्स खिलाड़ियों केविन क्रावीत्ज़ और टिम पुएत्ज़ को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 23 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय-न्यूजीलैंड जोड़ी ने सर्विस और नेट पर बेहतरीन पकड़ बनाए रखी।
इस जीत के साथ युकी और वीनस ने अंतिम-8 में जगह पक्की की, जहां उनका सामना अब क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और अमेरिका के राजीव राम की मजबूत जोड़ी से होगा। यह मैच उनके लिए बड़ी चुनौती होगा, क्योंकि मेकटिच और राम दोनों ही अनुभवी व सफल डबल्स खिलाड़ी हैं।
भांबरी के लिए यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि चोटों से जूझते हुए उनका सिंगल्स करियर अक्सर प्रभावित रहा। अपने एकल करियर में वे कभी किसी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे।
लेकिन डबल्स में उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वे फ्रेंच ओपन और विंबलडन में तीसरे दौर तक का सफर तय कर चुके हैं।
यूएस ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर युकी ने कहा कि “मुझे इस मंच पर भारत का नाम रोशन करने का गर्व है। हमारे पास अमृतराज, कृष्णन, लिएंडर, महेश और रोहन जैसे महान खिलाड़ियों की विरासत है।
सबसे बड़ा दबाव भीतर से आता है, क्योंकि मैं कोर्ट पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। इस टूर्नामेंट में हर पल मेरे लिए खास है और मुझे खुशी है कि मैं अगले दौर में पहुंचा हूं।”
दूसरी ओर जूनियर वर्ग में भारत की माया राजेश्वरन रेवती दूसरे दौर में ब्रिटेन की दूसरी वरीयता प्राप्त हन्नाह क्लगमैन से 6-7, 6-4, 3-6 से हारकर बाहर हो गईं।
युगल वर्ग में भी माया और उनकी जोड़ीदार लाइमा सिनाली चौथे वरीयता प्राप्त लूना व्लाडसन और जेलाइन वेंड्रोम से 2-6, 2-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। लड़कों के युगल वर्ग में हितेश चौहान और कृष त्यागी भी दूसरे दौर में हार गए।
वहीं राउंडग्लास टेनिस अकादमी के तकनीकी निदेशक आदित्य सचदेवा ने युकी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा,
“यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का नतीजा है।
पिछले कुछ महीनों में हमने उनके शारीरिक खेल के साथ-साथ मानसिक मजबूती और रणनीतिक समझ पर भी काम किया है। इस मुकाम पर पहुंचकर उन्होंने साबित किया है कि सीखने और आगे बढ़ने की उनकी ललक अब भी कायम है।”
युकी को आगामी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप I में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह मुकाबला 12 सितंबर से स्विट्जरलैंड के बिएल शहर में खेला जाएगा। इस टीम में राउंडग्लास अकादमी के एक और खिलाड़ी करण सिंह का भी चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग 2025: खिताब की जंग अब चार टीमों में सिमटी