लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ए ने बारिश की फुहारों के बीच खेले गए लखनऊ हॉकी लीग के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एनआर लखनऊ डिवीजन को 3-1 से मात दी।
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एनआर लखनऊ ने शिवम आनंद द्वारा 12वें मिनट मं दागे गए गोल से पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बना ली।
जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज ए ने वापसी की जुगत में कई मूव बनाए। टीम की वापसी में मो.जैद खान ने खासा आक्रामक अंदाज दिखाया जिन्होंने 22वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर दूसरे क्वार्टर में बराबरी का गोल दागा।
जैद खान ने इसके बाद तीसरे क्वार्टर में खेल के 35वें और 41वें मिनट में शानदार दो गोल करते हुए अपनी हैट-ट्रिक पूरी की। उनके शानदार खेल से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने ये मैच 3-1 से जीत लिया।
लखनऊ हॉकी लीग
वहीं पुरुष लीग में एसएसबी और स्पोर्ट्स हास्टल के बीच खेला जाने वाला मैच भारी बारिश के चलत स्थगित कर दिया गया।
दूसरी ओर महिला लीग में साई ए की टीम ने लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल को 2-0 से हराया। ये दोनों ही गोल पेनाल्टी स्ट्रोक पर दागे। पूजा कुमारी ने 19वें व स्वर्णिका रावत ने 37वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ए की एकतरफा जीत