स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट में जोहेब सिद्दीकी बने ओवरऑल विजेता

0
24

लखनऊ । मंच से जैसे ही नियरेस्ट टू पिन का अवार्ड देने को स्वदेश कुमार सिंह का नाम पुकारा गया, लखनऊ गोल्फ क्लब तालियों की आवाज से गूंज उठा।

एक के बाद एक विजेताओं के नाम घोषित होते रहे और गोल्फ प्रेमियों ने तालियां बजा कर उन्हें सम्मानित किया। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित किये गए तीन दिवसीय स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों के परिजन एक-दूसरे को जीत की बधाई देते नजर आए।

आयोजकों के अनुसार अधिकांश फाइनल मुकाबले आज खेले गए। इस गोल्फ टूर्नामेंट में जोहेब सिद्दीकी ओवरऑल विजेता रहे। समापन अवसर पर रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन व सीनियर आईएएस अनिल कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डा.सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईपीएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल, स्प्रिंगबॉक्स रियल स्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसन खान व सेल्स डायरेक्टर रवाद बॉ घनेम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट शुक्रवार से, 190 गोल्फर दिखाएंगे दमखम

सब जूनियर वर्ग में फाइनल रिधर्व नारायण और कर्मण्य दत्त तिवारी के बीच हुआ। इसमें रिधर्व नारायण ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में अबीर सिंह ने शानदार गोल्फ खेलते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया जबकि प्रणय भंडारी रनर अप रहे। सीनियर वेटरन वर्ग में राजेश नारायण विजेता और आर के पंडित उपविजेता रहे।

वेटरन वर्ग में वाईके गोयल ने बाजी मारी। महिला वर्ग में दीपा वत्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता बनी। बबली नंदा उपविजेता रही।

हैंडीकैप केटेगरी
  • 15-18- विजेता- स्वपनिल राज, उपविजेता- मनीष भंडारी
  • 10 – 14 – विजेता -हार्दिक सिंह, उपविजेता- वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,
  • 0 – 9 – विजेता- देवेंद्र सिंह, उपविजेता- दिविज नारायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here